Veteran England pacer James Anderson brought his A-game on table in the first session of day 5 against India in the opening Test match at MA Chidambaram Stadium. Anderson claimed two wickets in his first over of the final day to swing the match in the visitors’ way.
चेन्नई के चेपक मैदान पर इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच आखिरी दिन बेहद ही रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका है. टीम इंडिया के सामने पहले टेस्ट में जीत दर्ज करने के लिए इतिहास रचने की चुनौती है. इंग्लैंड ने इंडिया को आखिरी पारी में जीत के लिए 420 रन का विशाल लक्ष्य दिया है. टेस्ट क्रिकेट के 131 साल के इतिहास में कोई भी टीम इतने बड़े लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब नहीं हो पाई है.
#TeamIndia #WasimJaffer #DangalMovie